कुत्ते को पानी मे फेकने बाला युवक हुआ गिरफ्तार
13 सितंबर 2020 का दिन भोपाल शहर और इसके जागरूक नागरिकों के लिए बड़ा कठिन दिन रहा। आज सुबह कई सारे व्हाट्स एप्प ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक युवक एक कुत्ते को बड़े तालाब में फेंक रहा था। हर व्यक्ति जिसने वो वीडियो देखा उसका दिल दहल गया
भोपाल के बहुत सारे नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और सबने अपने अपने तरीके से मदद करने की कोशिश की। पशु प्रेमियों का एक समूह दोपहर से थाना श्यामला हिल्स में डटे रहे, और कोशिश करते रहे एफ आई आर दर्ज कराने की और अंततः देर शाम ८.३० बजे पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ही ली।
FIR होते ही पुलिस ने उस युवक की तलाश सुरु कर दी
आरोपी को पुलिस ने आज सुबह हनुमानगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी का नाम सलमान पिता मो.सगीर उम्र 25 साल नि. कबाड़ खाना हनुमानगंज भोपाल।।
आरोपी पर धारा 429 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला हुआ था दर्ज।