जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर न्यूज़ :- जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता और विधायक श्री एनपी प्रजापति एवं समिति के सदस्यों की मौजूदगी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने अधिनियम के अधीन राहत के प्रकरणों समेत अन्य प्रकरणों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला संयोजक ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक की स्थिति में अत्याचार से पीडि़त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता में आकस्मिकता राहत नियम- 7 के प्रावधानों के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित 36 प्रकरणों में 29 लाख 81 हजार 250 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी तरह अनुसूचित जनजाति से संबंधित 7 प्रकरणों में 11 लाख 6 हजार 250 रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई। प्रदान की गई राहत राशि की समीक्षा बैठक में की गई।