नरसिंहपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज घर पर ही आइसोलेट हो सकेंगे कोविड कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित
कोरोना अपडेट नरसिंहपुर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के आदेश पर कोविड- 19 पॉजिटिव मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट करके रखे जाने पर उनकी चिकित्सकीय स्थिति के पर्यवेक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय में कोविड कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर का टेलीफोन नम्बर 07792- 1075, 07792- 235002, 235003 व 235005 है। इस सेंटर में वाट्सएप वीडियो कॉलिंग के लिए नम्बर 7879940394, 6267853795 व 8305181238 हैं। इस सेंटर के लिए चिकित्सा अधिकारियों की निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई है। इन चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल वाट्सएप पर कालिंग/ सार्थक एप लाइट के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकेगा। इस सेंटर के नोडल अधिकारी दंत चिकित्सक डॉ. धीरज यादव बनाये गये हैं।
कोविड कमांडेंट कंट्रोल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों/ आयुष चिकित्सा अधिकारियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। ये चिकित्सा अधिकारी कोविड- 19 होम आईसोलेटेड मरीजों और उनके परिजनों की वीडियो कॉल के माध्यम से मॉनीटरिंग करने के लिए पूरे समय 24X7 तीन अलग- अलग शिफ्टों में उपलब्ध रहेंगे। सार्थक पोर्टल में आवश्यक प्रविष्टि के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी भी लगाई गई है। इस सेंटर पर एक 24X7 एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इसमें होम आईसोलेशन वाले कोविड- 19 के मरीज को आवश्यकता पड़ने पर संबंधित स्वास्थ्य संस्था में पहुंचाया जा सकेगा।
कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर में प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- सोमवार को चिकित्सक डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844,
- मंगलवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211
- , बुधवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 एवं डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594
- , गुरूवार को डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844,
- शुक्रवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211
- , शनिवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 एवं डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594 और
- रविवार को डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844 की ड्यूटी लगाई गई है।
- इसी तरह दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक
- सोमवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211,
- मंगलवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 एवं डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594,
- बुधवार को डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844,
- गुरूवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211,
- शुक्रवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594,
- शनिवार को डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844 और
- रविवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211 की ड्यूटी लगाई गई है।
- इसी तरह रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक
- सोमवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 एवं डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594,
- मंगलवार को डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844,
- बुधवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211,
- गुरूवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 एवं डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594,
- शुक्रवार को डॉ. केएस राजपूत मो. नम्बर 9425156144 एवं डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844,
- शनिवार को डॉ. एसपी अहिरवार मो. नम्बर 8119131512 एवं डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211 और
- रविवार को डॉ. गौरव उपाध्याय मो. नम्बर 9424456302 एवं डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594 की ड्यूटी लगाई गई है। चिकित्सा अधिकारियों के साथ डीईओ की ड्यूटी भी लगाई गई है।
This is a topic that is close to my heart… Many thanks!
Exactly where are your contact details though? https://vanzari-parbrize.ro/parbrize/parbrize-daewoo.html
You have made some good points there. I checked on the net for more info about the issue and
found most people will go along with your views on this web site. https://vanzari-parbrize.ro/parbrize/parbrize-chevrolet.html
It is how properly spent free time appears to be like like! https://vipescortserviceingurgaon.com/