नरसिंहपुर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसान पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक होगा

किसानों के पंजीयन के लिए जिले में 74 पंजीयन केन्द्र निर्धारित

राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरा की खरीदी किये जाने के लिए किसान पंजीयन का कार्य 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने शासन के निर्देशानुसार जिले में किसानों के पंजीयन के लिए 74 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये हैं।
इस सिलसिले में तहसील नरसिंहपुर में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर, लोकीपार एवं डांगीढाना, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, धमना, मुंगवानी- पाठापिपरिया एवं बचई- करहैया और प्राथमिक सहकारी समिति गोरखपुर एवं नयागांव के समिति परिसर, तहसील करेली में सेवा सहकारी संस्था करताज एवं सुआतला, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था करेली एवं आमगांवबड़ा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कोदसा, प्राथमिक सहकारी समिति रामपिपरिया, केरपानी- सरसला एवं हिरनपुर- बरमान और सहकारी विपणन संस्था करेली के समिति परिसर, तहसील गोटेगांव में सेवा सहकारी संस्था वेदू, सूरवारी, सिमरिया, उमरिया, सिमरीबड़ी, करेलीकलां, लाठगांव एवं जमुनिया, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था गोटेगांव एवं करकबेल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर, प्राथमिक सहकारी समिति इमलिया- कामती, सर्रा, कमोद, बरहेटा एवं मेख और सहकारी विपणन समिति गोटेगांव- करकबेल के परिसर, तहसील तेंदूखेड़ा में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था चांवरपाठा, तेंदूखेड़ा एवं डोभी और प्राथमिक सहकारी समिति बिलगुवां, रम्पुरा, काचरकोना एवं बिलहेरा के परिसर, तहसील गाडरवारा में सहकारी विपणन संस्था गाडरवारा, सेवा सहकारी संस्था सिहोरा, आड़ेगांव, खुरसीपार, सीरेगांव, चीचली, बनवारी, तूमड़ा, रम्पुरा, सासबहू, पचामा, मारेगांव, खैरूआ, अमाड़ा, कौंड़िया, सहावन, बाबईकलां, इमलिया- पिपरिया, डुंगरिया, कामती, नांदनेर एवं महगुवां खुर्द, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बसुरिया, करपगांव, पलोहाबड़ा एवं गाडरवारा, प्राथमिक सहकारी समिति रहमा, बोहानी, चिर्रिया एवं इमझिरी और विपणन सहकारी समिति चीचली के परिसर में किसान पंजीयन का कार्य किया जायेगा।

डेली_बुलेटिन #dmnarsinghpur #pronarsinghpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *