तेंदूखेड़ा में फेस मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों पर लगा 2200 रूपये से अधिक का जुर्माना
तेंदूखेड़ा न्यूज़ :- तेंदूखेड़ा में फेस मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों पर लगा 2200 रूपये से अधिक का जुर्माना
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
इस सिलसिले में गुरूवार को एसडीएम तेंदूखेड़ा श्री जीसी डेहरिया के मार्गदर्शन में तेंदूखेड़ा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थलों फेस मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों पर 2 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया। इसी प्रकार तेंदूखेड़ा में एसडीएम द्वारा संजू स्वीट्स होटल पर नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की गई। लोगों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
संयुक्त टीम ने पुराना बस स्टेंड, मंडी तिगड्डा व गाडरवारा रोड स्थित विभिन्न दुकानों/ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। टीम ने आम नागरिकों को नि:शुल्क फेस मास्क का वितरण भी किया और शासन की गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी।
इस मौके पर एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार श्री लाल शाह जगेत, नायब तहसीलदार बलवीर सिंह राजपूत, पुलिस, नगर पालिका व राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।