जिले की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ 833 स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों का कोविड- 19 का टीकाकरण
नरसिंहपुर न्यूज़ :- जिले की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ 833 स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों का कोविड- 19 का टीकाकरण
जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड- 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। शुक्रवार 29 जनवरी को जिले की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं में 833 अधिकारी/ कर्मचारियों को कोविड- 19 का वैक्सीन लगाया गया। नरसिंहपुर में 47, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 97, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा में 12, सांईखेड़ा में 46, गोटेगांव में 58, सालीचौका में 68 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकबेल में 22, धमना में 88, चीचली में 87, बोहानी में 81, शाहपुर में 5, सिंहपुर में 88 एवं जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर नरसिंहपुर में 69 स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों को और प्रायवेट जीएनएम सेंटर में 65 ट्रेनिंग करने वालों को टीका लगा। गुरूवार को भी टीकाकरण के बाद टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। शनिवार 30 जनवरी को भी इन स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।