नरसिंहपुर अधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया गया
नरसिंहपुर जिले में रोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे संबंधित अनुविभाग में बनाये गये कोविड केयर सेंटर और फीवर क्लीनिक का प्रतिदिन भ्रमण करें। साथ ही वहां पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत के सीईओ श्री केके भार्गव ने नरसिंहपुर स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री रैना तामिया और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।