नरसिंहपुर कोविड- 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक

नरसिंहपुर न्यूज़ :-

कोविड- 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद ने बताया कि कोविड- 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। कोविड संक्रमण के प्रकरणों को देखते हुए इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
त्यौहारों के दौरान लोगों का मिलना- जुलना और एकत्रित होना शुरू हो जाता है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। शीत ऋतु में वातावरण का कम तापमान वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त होता है। इस कारण से लागों को परिस्थितियों के अनुरूप अपने व्यवहारa में परिवर्तन लाना अवश्यक है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है। आपस में दो गज की दूरी रखना और हाथों को बार- बार साबुन- पानी से धोते रहना व सेनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी है। डॉ. आनंद ने नागरिकों से अभियान में सहयोग देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *