नरसिंहपुर में मास्क नहीं लगाने पर 21 लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई
नरसिंहपुर न्यूज़ :- नरसिंहपुर में मास्क नहीं लगाने पर 21 लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं लगातार विभिन्न स्थानों का पैदल भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने एवं गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं। मास्क नहीं लगाने व गाइड लाइन का पालन वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में नरसिंहपुर में मंगलवार को संयुक्त टीम द्वारा नगर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बगैर मास्क के घूमने वाले 21 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। नागरिकों को मास्क लगाने और गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी गई। बगैर मास्क के मिले लोगों को मास्क भी वितरित किये गये।
Jansampark Madhya Pradesh