मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएँ
मध्यप्रेदश न्यूज़:- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दशहरा पर्व हमें यह सीख देता है कि अच्छाई हमेशा बुराई पर जीत हासिल करती है।
श्री चौहान ने कहा कि जब-जब अहंकार और सत्य का सामना होगा। विजय सत्य की ही होगी। यही संदेश भगवान श्री राम के चरित्र से हमें मिलता है। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और सतर्क रहते हुए दशहरा पर्व मनायें। कोरोना नियंत्रण के लिये जारी गाइडलाइन का पालन भी करें।