गाडरवारा में बगैर मास्क के घूमने वाले 122 लोगों पर लगा 9 हजार 500 रूपये का जुर्माना
नरसिंहपुर न्यूज़ :- गाडरवारा में बगैर मास्क के घूमने वाले 122 लोगों पर लगा 9 हजार 500 रूपये का जुर्माना
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देशित किया है कि कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
इन निर्देशों के परिपालन में गाडरवारा की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बगैर मास्क के घूमने वाले 122 लोगों पर 9 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका विभाग का अमला मौजूद था।