अब सभी प्रकार की फीस/ कर एवं शुल्कों की वसूली होगी पीओएस मशीन से
नरसिंहपुर न्यूज़ :- अब सभी प्रकार की फीस/ कर एवं शुल्कों की वसूली होगी पीओएस मशीन से
नगरीय विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार निकाय द्वारा वसूल किये जा रहे सभी प्रकार के कारों/ भुगतानों/ शुल्कों एवं अन्य वसूली को पीओएस मशीन से वसूल की जायेगी। इसके लिए एचडीएफसी बैंक नरसिंहपुर द्वारा पूर्व से दो पीओएस मशीन एवं सोमवार को बारह मशीने राजस्व शाखा नगर पालिका नरसिंहपुर को प्रदाय की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि उक्त मशीनें प्राप्त होने से अब सभी प्रकार की फीस/ कर एवं शुल्कों की वसूली पीओएस मशीन द्वारा की जावेगी।
इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री किशन सिंह ठाकुर, प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री राजेश कुमार पटैल, एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक अमित रॉय, उप शाख प्रबंधक अंकुर नेमा मौजूद थे।