नरसिंहपुर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह में 148 व्यक्तियों/ संस्थाओं और शासकीय अधिकारी- कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया
नरसिंहपुर न्यूज़ :-
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 148 व्यक्तियों/ संस्थाओं और शासकीय अधिकारी- कर्मचारी को पुरस्कृत किया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड के लिए जिला होमगार्ड बल को प्रथम व जिला महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित की गई झांकियों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्रथम, ग्रामीण आजीविका मिशन को द्वितीय और कृषि एवं जेल विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आत्मा अंतर्गत वर्ष 2019- 20 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार विभिन्न कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए 5 कृषकों को उद्यानिकी में खुरसीपार के श्री शैलेन्द्र सिंह कौरव, कृषि में जटलापुर के श्री यज्ञदत्त शर्मा, कृषि अभियांत्रिकी में भौरा के श्री प्रकाश तुलसीराम, मत्स्य पालन में पलोहाबड़ा के श्री डब्बल प्रसाद पन्नालाल एवं पशु पालन में पटैल वार्ड नरसिंहपुर के श्री प्रदीप गोविंद अग्रवाल को जिला स्तर पर प्रति कृषक 25 हजार रूपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रेरणा स्वसहायता समूह बोहानी को कृषि और खुशी स्वसहायता समूह करकबेल को उद्यानिकी क्षेत्र में 20- 20 हजार रूपये के समूह पुरस्कार प्रदान किये गये।