नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट लेकर आने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
नरसिंहपुर न्यूज़ :- जिला चिकित्सालय में तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट लेकर आने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
कोटपा एक्ट के तहत 21 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई
जिला चिकित्सालय में तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट लेकर आने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद एवं सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में की जा रही है।
इस सिलसिले में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गुलाब खातरकर ने जिला चिकित्सालय में 21 व्यक्तियों के पास तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि पाये जाने पर उनके विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। डॉ. खातरकर ने मरीजों के साथ आये परिजन व सहयोगियों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि से मुंह का कैंसर होने की आशंका रहती है। तम्बाकू एवं इसके उत्पादों का उपयोग नहीं करें और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करें।
इस अवसर पर डीआईओ श्री प्रमोद अहिरवाल, अस्पताल प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र डेहरिया, पुलिस और सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।