गणतंत्र दिवस की फायनल रिहर्सल का अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन
नरसिंहपुर न्यूज़ :- गणतंत्र दिवस की फायनल रिहर्सल का अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह की फायनल रिहर्सल का अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे ने अवलोकन किया।
इस मौके पर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।