अपर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
नरसिंहपुर न्यूज़ :- अपर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। अधिकारीद्वय द्वारा ताकीद किया गया कि चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ सभी समय पर उपस्थित रहे और अपना कार्य जिम्मेदारी से करें।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।