नरसिंहपुर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बीसी सखी का प्रशिक्षण सम्पन्न

नरसिंहपुर न्यूज़ :- नरसिंहपुर जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बीसी सखी का प्रशिक्षण सम्पन्न

सेन्ट- आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में बीसी सखी का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, एलडीएम श्री जय देव विश्वास, डीपीएम एनआरएलएम श्री राजकुमार मालवीय, निदेशक आरसेटी श्री सीएस तिवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री भार्गव ने कहा कि बीसी सखी गांव में जाकर बैंकिंग में लोगों की सहायता करें, जिससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। उन्होंने अपना काम पूरी मेहनत से करने की बात कही।
एलडीएम श्री विश्वास ने कहा कि बीसी अर्थात एक छोटा बैंक है, जो लोन को छोड़कर बैंक के लेन- देन से संबंधित सभी कार्य कर सकता है। डीपीएम श्री मालवीय ने कहा कि बीसी सेंटर शुरू करने में यदि मदद की आवश्यकता होगी, तो स्वसहायता समूह के माध्यम से मदद दी जा सकती है। निदेशक आरसेटी श्री तिवारी ने बताया कि बीसी सखी के प्रथम बैच को बैंकिंग से संबंधित वित्तीय समावेशी बुक दी गई है, जो बैंकिंग कार्य में सहायक होगी। आईआईबीएफ द्वारा ऑनलाइन बीसी पात्रता परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं को उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस मौके पर संकाय सदस्य श्री आशीष नामदेव व श्री गगन शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *