नरसिंहपुर रेत के अवैध भंडारण पर प्रकरण दर्ज व कारण बताओ नोटिस जारी
नरसिंहपुर न्यूज़:- रेत के अवैध भंडारण पर प्रकरण दर्ज व कारण बताओ नोटिस जारी
राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिले की करेली तहसील के ग्राम रातीकरार खुर्द के खसरा नम्बर 53 के एक हिस्से में रेत खनिज का अवैध भंडारण पाये जाने पर रांकई निवासी जावेद खान आत्मज साजिद खान, छोटे खान आत्मज मो. इकबाल खान और इरशाद खान आत्मज इश्तियार खान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है और अवैध भंडारकर्ता के विरूद्ध दो लाख 81 हजार रूपये का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने दी है।