नरसिंहपुर जिले में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर लगातार हो रही कार्रवाई
जिले में गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर लगातार हो रही कार्रवाई
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में तेंदूखेड़ा में मंगलवार को एसडीएम श्री आरएस राजपूत, एसडीओपी श्री मोहंती मरावी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) स्नेहा मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री बलवीर सिंह राजपूत, आपूर्ति अधिकारी सारिका दुबे, थाना प्रभारी श्री मनीष मरावी की संयुक्त टीम द्वारा नगर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर 4660 रूपये का जुर्माना किया गया।
भ्रमण के दौरान संयुक्त टीम ने कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों से आग्रह किया कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगायें। हाथों को समय- समय पर साबुन- पानी से धोना व सेनेटाइज करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। संयुक्त टीम ने इस संबंध में शासन की गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करने का आग्रह भी कियाl
एसडीएम श्री राजपूत ने दुकानदारों को समझाइश दी कि तेंदूखेड़ा में अभी कुल चार एक्टिव केस हैं, इसमें आप सभी जनता का सहयोग मिला है l उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आप सभी अपनी अपनी दुकान पर डस्टबिन रखें और नगर पालिका की कचरा वाली गाड़ी में ही कचरा डालें जिससे सड़कों पर गंदगी ना हो।
प्रभारी मुख्य नगर पालिका स्नेहा मिश्रा ने कहा कि मांस की दुकानें एक जगह टीन शेड में ही लगायें, जगह- जगह नहीं। आपूर्ति अधिकारी सारिका दुबे ने दुकानदारों को बताया कि एक अक्टूबर से मिठाईयों की एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य किया गया हैं। जिन मिठाई दुकानों में मिठाई पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होगी, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।