नरसिंहपुर 20 सितम्बर रविवार को मिले 33 नये कोरोना पाजिटिव
▪नरसिंहपुर जिले मे आज यानी 20 सितम्बर रविबार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
20 सितम्बर रविवार को जिले में मिले 33 नये कोरोना पाजिटिव मरीज जिला प्रशासन के अनुसार 78 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई 45 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
33 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई
मध्यप्रदेश मे कोरोना एक्टिव केस के प्रतिशत मे पिछले सात दिनो से नम्बर वन पोजीशन पर पुहंचे नरसिंहपुर जिले मे पिछले कुछ दिनों ने कोरोना ने तबाही मचाई हुई है । जिले मे विशेष तौर पर नरसिंहपुर,गोटेगाँव एवं गाडरवारा शहर मे पाजिटिव मरीजो की संख्या मे आश्चर्यजनक तेजी आई है। इन तीनो नगरो मे कुल टेस्ट संख्या के 20 से 40 फीसदी पाजिटिव प्रकरण मिलना शासन-प्रशासन की चिन्ता का सबब बना हुआ है । अब जिले में कोरोना का कहर बहुत बढ़ रहा है ।इसलिए जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले । घर मे रहे सुरक्षित रहे
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार
दिनांक 19 सितम्बर 2020,
78 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त. 45 नेगेटिव
33 व्यक्ति पॉज़िटिव
3 व्यक्ति कामथ वार्ड गाडरवारा निवासी
1 व्यक्ति यशोदा नगर गाडरवारा निवासी
3 व्यक्ति शिवाजी वार्ड गाडरवारा निवासी
3 व्यक्ति कोचर कॉलोनी गाडरवारा निवासी
1 व्यक्ति आज़ाद वार्ड गाडरवारा निवासी
1 व्यक्ति पांडे हाउस कौड़िया रोड गाडरवारा निवासी
1 व्यक्ति बिज़ासेन वार्ड गाडरवारा निवासी
1 व्यक्ति थाना गाडरवारा
1 व्यक्ति शिवाजी वार्ड गाडरवारा निवासी
4 व्यक्ति धमना निवासी
1 व्यक्ति इतवारा बाजार नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति इंद्रा वार्ड नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति बजरंग वार्ड नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति बमोरी नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति सदर नरसिंहपुर निवासी
2 व्यक्ति विपतपूरा निवासी
1 व्यक्ति आज़ाद वार्ड नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति गयादत्त वार्ड नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति स्टेशनगंज नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति राम वार्ड नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति निरंजन वार्ड नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति गांधी चौक नरसिंहपुर निवासी
1 व्यक्ति नेहरू वार्ड नरसिंहपुर निवासी है
जिला प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा रात्रि 21:10 पर जारी