नरसिंहपुर न्यूज कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को ही वैक्सीन मानें- मास्क जरूर लगाये लक्षण दिखने पर तत्काल फीवर क्लीनिक या अस्पताल में सम्पर्क करें

नरसिंहपुर न्यूज़ :-

1.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को ही वैक्सीन मानें- मास्क जरूर लगायें

2.लक्षण दिखने पर तत्काल फीवर क्लीनिक या अस्पताल में सम्पर्क करें

कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगायें। मास्क को ही वैक्सीन मानें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शुरूआत में ही फीवर क्लीनिक अथवा अस्पताल में सम्पर्क करें। इसमें देरी करने से बाद में कहीं पछताना न पड़े। कलेक्टर ने कहा है कि नागरिक हाथों को सेनेटाइजर से बार- बार साफ करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नागरिकों द्वारा शासन की गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जावे।
उल्लेखनीय है कि जिले में 14 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। फीवर क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव, जिला अस्पताल नरसिंहपुर, सिविल अस्पताल गाडरवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकबेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांवरपाठा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सैनिक कल्याण नरसिंहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में संचालित हैं। कोरोना संक्रमण के थोड़े भी लक्षण दिखाई देने पर इन फीवर क्लीनिक में तत्काल दिखायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *