नरसिंहपुर कोरोना अपडेट स्वस्थ होने पर 253 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए डिस्चार्ज

नरसिंहपुर कोरोना न्यूज़ अपडेट दिंनांक 24 सितम्बर 2020

सफल इलाज के बाद जिले में सोमवार 14 सितम्बर को 253 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर खुशी- खुशी अपने घरों के लिए रवाना हुये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 14 सितम्बर को जिला जिला अस्पताल- डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर नरसिंहपुर से 5, कोविड केयर सेंटर तेंदूखेड़ा से एक, कोविड केयर सेंटर खुरपा से 7, कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर से 5, कोविड केयर सेंटर करेली से 4, कोविड केयर सेंटर गोटेगांव से 13, होम आइसोलेशन गोटेगांव से 48, होम आइसोलेशन गाडरवारा से 113, कोविड केयर सेंटर गाडरवारा से 3, चिरायु मेडिकल भोपाल से 1 , होम आइसोलेशन नरसिंहपुर से 52 और कोविड केयर सेंटर सालीचौका से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये।

सभी कोरोना मरीज खुशी खुशी अपने घर बापिस लौटे । उनके चेहरे पर बहुत की लहर झलक रही थी .

One thought on “नरसिंहपुर कोरोना अपडेट स्वस्थ होने पर 253 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए डिस्चार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *