कोरोना अपडेट नरसिंगपुर दिंनांक 14 सितंबर 2020 तक कुल मरीजो की संख्या

कोरोना अपडेट नरसिंहपुर / corona update narsinghpur 14 sep 2020
कोरोना का कहर पूरे देश की तरह
अब हमारे जिले नरसिंहपुर में भी देखने को मिल रहा है । अब नरसिंगपुर जिले में भी हर रोज कोरोना मरीजो की संख्या हर दिन बढ़ रही है । हर कही नए मरीज देखने को मिल रहे है सभी जगह गाडरवारा , करेली , गोटेगांव , चीचली मिल रहे है। अब तो धीरे – धीरे कोरोना का प्रकोप गांव की तरफ भी बढ़ रहा है। तब तक कोरोना की वैक्सीन नही आती तब तक हमे कोरोना से लड़ना है। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर रहे । सार्वजिनक स्थानों पर मास्क का उपयोग जरूर करे । बच्चे और बुजुर्गों को कोरोना से ज़्यादा खतरा है तो बहुत ही अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने दे। इस महामारी के दौर में घर पर ही रहे सुरक्षित रहे

आज दिनांक 14 सितंबर 2020 समय 11:42 AM तक नरसिंहपुर जिले में सरकारी आंकड़े के हिसाब से कुल 1246 पॉजिटिव प्रकरण मिले है । जिसमे से 570 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर बापिस लौट चुके है । 7 ब्यक्तिओ की इस कोरोना महामारी से मृत्यु हो चुकी है । अभी नरसिंहपुर जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 669 है ।

आपको न्यूज़ अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे धन्यबाद

One thought on “कोरोना अपडेट नरसिंगपुर दिंनांक 14 सितंबर 2020 तक कुल मरीजो की संख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *