नरसिंहपुर कलेक्टर व एसपी अचानक पहुंचे जिला चिकित्सालय कोरोना आइसोलेशन वार्ड का किया औचक निरीक्षण कोरोना मरीजों का जाना हाल
नरसिंहपुर न्यूज़ :- कलेक्टर श्री वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह सोमवार को अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया। यहां अधिकारी द्वय ने कोरोना मरीजों से उनका हालचाल पूछा।
कलेक्टर ने कोरोना मरीजों से पूछा कि उन्हें दवा, भोजन आदि समय पर मिल रहा है या नहीं। डॉक्टर समय पर आते हैं अथवा नहीं। भोजन की गुणवत्ता कैसी है। कोरोना मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। मरीजों ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी है, उन्हें समय पर भोजन एवं दवा प्राप्त होती है। कोरोना मरीजों ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कार्यशैली की सराहना की। कलेक्टर एवं एसपी ने शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कोरोना मरीजों को शुभकामनायें दी।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल से ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
वार्डों का सेनेटाइजेशन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का नियमित अंतराल पर सेनेटाइजेशन लगातार किया जा रहा है।