बरगी नहरों से रबी फसलों की सिंचाई के लिए पानी लेने किसानों से 31 मार्च तक मांग पत्र आमंत्रित
नरसिंहपुर न्यूज़ :- बरगी नहरों से रबी फसलों की सिंचाई के लिए पानी लेने किसानों से 31 मार्च तक मांग पत्र आमंत्रित
वर्ष 2020- 21 की रबी फसलों की बरगी नहरों से सिंचाई के लिए पानी लेने गाडरवारा एवं करेली तहसील की 23 जल उपभोक्ता संथाओं के 134 ग्रामों के किसानों से 31 मार्च 2021 तक मांग पत्र एवं अनुबंध प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, ताकि नहरों से रबी फसलों के लिए निर्धारित तिथि से जल प्रवाह किया जा सके। इन ग्रामों में 21 हजार 925 हेक्टर रकबे में रबी फसलों की सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर संभाग क्रमांक एक करेली श्री एसके मालवीय ने दी है।
इस सिलसिले में कार्यपालन यंत्री ने संबंधित ग्रामों के किसानों से आग्रह किया है कि वे बरगी परियोजना के संभागीय कार्यालय करेली बस्ती में कार्यालयीन समय में आकर मांग पत्र भरकर तुरंत प्रस्तुत कर सकते हैं। जल उपभोक्ता संथा शाहपुर, बटेसरा, मड़ेसुर, कुसमी, डुंगरिया एवं बिलौनी से संबंधित किसान अनुविभागीय अधिकारी श्री एसके मालवीय और संथा के प्रभारी उपयंत्रियों के समक्ष अनुबंध फार्म भरकर मांग पत्र प्रस्तुत कर सकते है। जल उपभोक्ता संथा पनारी, भैसा, बोहानी, चिरहकलां, कौंड़िया, खैरीकलां, बम्होरी, मोहद, रांकई, कनवास, करेली से संबंधित किसान अनुविभागीय अधिकारी श्री आरएस ठाकुर (मोहद एवं पनारी) के समक्ष मांग पत्र दे सकते हैं। जल उपभोक्ता संथा हर्रई, चिरचिरा, खुलरी, भौंरझिर, ढांड़िया, सडूमर के किसान के अनुविभागीय अधिकारी श्री केसी ओसले को मांग पत्र दे सकते हैं। किसान अनुबंध व मांग पत्र 31 मार्च 2021 तक दे सकते हैं। सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यालय में प्रस्तुत अनुबंध के आधार पर मांग की अनुशंसा बरगी डेम से रबी फसल सिंचाई के लिये पानी की मांग की जायेगी।