नरसिंहपुर नि:शक्तता परीक्षण शिविर में 339 दिव्यांगजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरित
नरसिंहपुर न्यूज़ :- नरसिंहपुर में नि:शक्तता परीक्षण शिविर में 339 दिव्यांगजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरित
शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर विद्यालय नरसिंहपुर में दिव्यांगजनों के लिए नि:शक्तता परीक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में डॉक्टरों द्वारा 339 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जीसी चौरसिया व डॉ. डीपी पंथी कोरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी अहिरवार व डॉ. पुष्पेन्द्र ठाकुर, कान, नाक व गला- ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अशोक शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित चौकसे, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।