नरसिंहपुर अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी प्रकरणों को विशेष अभियान चलाकर करें निराकृत- कलेक्टर
नरसिंहपुर न्यूज़:- अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी प्रकरणों को विशेष अभियान चलाकर करें निराकृत- कलेक्टर
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों विशेषतौर से अविवादित नामांतरण, बंटवारा को विशेष अभियान चलाकर संतुष्टीपूर्वक निराकृत करें। साथ ही अर्थदंड एवं वसूली पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। इस दौरान उन्होंने 6 माह से एक वर्ष के भीतर, एक साल से अधिक एवं दो से 5 साल के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की।
खसरे में प्रविष्टि के आधार पर बोई गई धान फसल का सत्यापन मौके पर जाकर करें। इसके लिए राजस्व अधिकारी फील्ड का निरीक्षण कर धान उपार्जन के पंजीयन डाटा का सत्यापन करें। एसडीएम, तहसीलदार अपने- अपने क्षेत्र में उक्त निरीक्षण को गंभीरता से करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले की प्रगति की भी उन्होंने समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।