जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर न्यूज़ :- जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, स्थानीय विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा की मौजूदगी में आईटीआई के सभाकक्ष में बुधवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। विगत माहों की तुलना में वर्तमान में पॉजीटिव प्रकरणों में कमी आई है। उन्होंने बैठक में अवगत कराया कि जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। विगत दिवस तक 118 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है। टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा अपील करते हुये कहा गया कि कोरोना वैक्सीन के दुष्परिणाम नहीं है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में महाविद्यालयों में सत्र 2020- 21 की शैक्षणिक गतिविधियां भौतिक रूप से आरंभ करने संबंधी निर्देशों के संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। तत्संबंध में शासन आदेश के तहत एसओपी के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जारी गाइड लाइन के अनुसार जिले के समस्त महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां भौतिक रूप से आरंभ करने हेतु समिति द्वारा सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद, श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री बीएम बघेल प्राचार्य पॉलीटेक्निक, श्री आरके चौकसे प्राचार्य पीजी कॉलेज सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।