जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय नोडल एवं मास्टर ट्रेनर नियुक्त
नरसिंहपुर न्यूज :- जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय नोडल एवं मास्टर ट्रेनर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशों के परिपालन में नगरीय निकाय एवं त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2020- 21 के लिए समस्त प्रकार के प्रशिक्षणों के लिए जिला, ब्लाक स्तरीय नोडल एवं मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये हैं।
उक्त मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के दौरान कोविड- 19 के दिशा- निर्देशों का विधिवत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी अपने- अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत प्रशिक्षण संबंधी समस्त कार्यवाही समय पर संपादित करने के लिए उत्तरदायी रहेंगे। प्रशिक्षण का स्थान, दिनांक एवं समय पृथक से प्रदान किया जायेगा।
जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को, जिला स्तरीय हेतु पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के प्राध्यापक श्री चंद्रशेखर राजहंस व श्री संतोष उपरेलिया, पीजी कॉलेज गाडरवारा के प्राध्यापक श्री मनीष अग्रवाल व पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के प्राध्यापक श्री राजेश ठाकुर को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (जनपद पंचायत नरसिंहपुर) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहपुर को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर पालिका नरसिंहपुर) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहपुर को, ब्लाक स्तरीय (नरसिंहपुर) सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला मलाहपिपरिया श्री उमेश दुबे को व म.ल.बा.क.उ.मा.वि नरसिंहपुर के उ.श्रे.शि. श्री मुकेश दुबे को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (जनपद पंचायत करेली) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेली को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर पालिका करेली) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेली को, ब्लाक स्तरीय (करेली) हेतु जनपद शिक्षा केन्द्र करेली बीएसी श्री अवधेश बजाज को व क.उ.मा.वि करेली उ.मा.शि. श्री आशीष दुबे को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (जनपद पंचायत गोटेगांव) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोटेगांव को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर पालिका गोटेगांव) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोटेगांव को, ब्लाक स्तरीय (गोटेगांव) हेतु हायर सेकेंडरी शासकीय उमरिया प्राचार्य श्री डीएल कनेरिया को व शा.ठा.निरं.सिंह.वि. गोटेगांव व्याख्याता श्री बीडी कोष्टी को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (जनपद पंचायत चांवरपाठा) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांवरपाठा को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर परिषद तेंदूखेड़ा) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद तेंदूखेड़ा को, ब्लाक स्तरीय (चांवरपाठा) शा. हाई स्कूल इमझिरा उ.मा.शि. मो. शमीम कुरैशी को व शा.कन्या.शा. तेंदूखेड़ा व्याख्याता श्री रजनीश जैन को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (जनपद पंचायत चीचली) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चीचली को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर परिषद चीचली) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी जनपद पंचायत चीचली को, ब्लाक स्तरीय (चीचली) हेतु शा. उत्कृष्ट विद्यालय चीचली प्राचार्य श्री प्रतुल्य इंदुरख्या को व शा.आ.उ.मा.वि. गाडरवारा उ.मा.शि. श्री राजेश गुप्ता को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (जनपद पंचायत सांईखेड़ा) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांईखेड़ा को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर परिषद सांईखेड़ा) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी सांईखेड़ा को, ब्लाक स्तरीय (सांईखेड़ा) हेतु शा. हाई स्कूल निवारी प्राचार्य श्री एसके मिश्रा को व शा.उ.मा.वि खुरसीपार प्राचार्य श्री राजेश बरसैया को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर पालिका गाडरवारा) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गाडरवारा को, ब्लाक स्तरीय (गाडरवारा) हेतु शा.क.उ.मा.वि. गाडरवारा श्री अनूप शर्मा को व शा.उ.मा.वि. गाडरवारा व्याख्याता श्री जयमोहन शर्मा को, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी (नगर परिषद सालीचौका) हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सालीचौका हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सालीचौका को, ब्लाक स्तरीय (सालीचौका) हेतु शा.आ.उ.मा.वि. गाडरवारा व्याख्याता श्री एमपी साहू व शा.आ.उ.मा.वि. गाडरवारा उ.मा.शि. श्री एसके शर्मा को नोडल अधिकारी/ मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं।