नरसिंहपुर त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए लगाई कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी

नरसिंहपुर न्यूज़ :- त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए लगाई कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी

जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश के आदेशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी श्री मनोज ठाकुर ने जिले में नवरात्रि, जवारा, दुर्गाष्टमी, ईद मिलादुन्नबी आदि त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाये जाने के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से जिले के सभी अनुविभागों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित क्षेत्रों में लगाई है।
इस सिलसिले में नरसिंहपुर अनुभाग के अंतर्गत एसडीएम श्री जीसी डेहरिया की सम्पूर्ण अनुभाग, तहसीलदार श्री रमेश मेहरा की सम्पूर्ण करेली तहसील क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार श्री नितिन राय की सम्पूर्ण नरसिंहपुर शहर, सदर मढ़िया, विशेष रूप से श्रद्धालुओं के जल चढ़ाते एवं आरती के समय, नायब तहसीलदार सुश्री रैना तामिया, सुश्री सोनम मौर्य एवं श्रीमती अनामिका सिंह की अपने- अपने प्रभार क्षेत्र में, गाडरवारा अनुभाग के अंतर्गत एसडीएम श्री राजेश शाह की सम्पूर्ण अनुभाग, तहसीलदार श्री राजेश मरावी की सम्पूर्ण गाडरवारा तहसील, दुर्गा मंदिरों पर प्रात: व शाम के समय विशेष रूप से जब श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री ऋचा कौरव एवं श्री दिव्यांशु नामदेव की अपने- अपने प्रभार क्षेत्र में, गोटेगांव अनुभाग के अंतर्गत एसडीएम सुश्री निधि सिंह गोहल की सम्पूर्ण अनुभाग, तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा की सम्पूर्ण गोटेगांव तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार सुश्री श्वेता बम्होरे, श्री श्याम सुंदर आनंद व श्री युगविजय सिंह यादव की अपने- अपने प्रभार क्षेत्र और तेंदूखेड़ा अनुभाग के अंतर्गत एसडीएम श्री आरएस राजपूत की सम्पूर्ण अनुभाग, तहसीलदार श्री लालशाह जगेत की सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र एवं नायब तहसीलदार श्री बलवीर सिंह राजपूत की अपने प्रभार क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है।
अपर जिला दंडाधिकारी ने सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। जहां तक संभव हो, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर समय- समय पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करायें। सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी प्रतिदिन संबंधित एसडीएम को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं की सूचना देंगे। एसडीएम महत्वपूर्ण जानकारी से जिला दंडाधिकारी को अवगत करायेंगे। सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों से कहा गया है कि वे कोविड- 19 के प्रोटोकॉल का स्वयं पालन करें और अधीनस्थों व आमजनों से पालन कराना सुनिश्चित करें।
त्यौहारों के संबंध में राज्य शासन के गृह विभाग एवं भारत सरकार की एसओपी और दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के निर्देशों का मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी पालन करायें और इस बारे में समय- समय पर अवगत करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम कोटवार को भी इसी तरह विशेष रूप से पाबंद किया जाये। वे ऐसे धार्मिक स्थलों पर उपस्थित रहेंगे और आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *