नरसिंहपुर नादिया में हटाया गया अतिक्रमण
नरसिंहपुर न्यूज़ :- नादिया में हटाया गया अतिक्रमण
रविवार को ग्राम नादिया में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासनिक अमले ने हटाया ।कलेक्टर श्री वेद प्रकाश , पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ,एसडीएम श्री जीसी डेहरिया, एसडीओपी मेहंती मरावी, तहसीलदार लाल सिंह जगेत सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला मौजूद था ।
नादिया के श्री धर्मेंद्र दुबे द्वारा सरकारी भूमि पर बनाए गए मकान को ख़ाली करवाकर अतिक्रमण हटाने जेसीबी चलायी गयी।
विदित है कि श्री दुबे द्वारा शासकीय भूमि पर क़ब्ज़ा कर दो मंज़िला मकान सहित एक कच्चा मकान का निर्माण करवाया गया था।