नरसिंहपुर पांचवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का हुआ आयोजन

नरसिंहपुर न्यूज़ :- पांचवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का हुआ आयोजन

पांचवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन इस वर्ष 13 नवम्बर को अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केके भार्गव के मुख्य आतिथ्य में जिला आयुष कार्यालय में हुआ। आयुर्वेद दिवस का आयोजन कोविड- 19 महामारी के प्रबंधन में आयुर्वेद की संभावित भूमिका पर केन्द्रित है।
जिले के आयुष विभाग द्वारा समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों सहित आयुष विंग एवं कार्यालय में भगवान धंवंतरी की आराधना दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ हुआ। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि इस दिवस में समस्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियां, काढ़ा वितरण जारी रहेगा। वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एवं कोविड- 19 से जूझने में आयुष विभाग भूमिका को दृष्टिगत रखते हुये इस अभियान अंतर्गत दीपावली में अपनों को इम्यूनिटी गिफ्ट करें।
इस आयुर्वेद दिवस का उद्देश्य प्रणाली की विभिन्न पहलों के माध्यम से कोविड- 19 महामारी को कम करने के बारे में प्रचार करना है। कई तरह के प्रचार- प्रसार आयोजन द्वारा आयुर्वेद, मानवता की मूल स्वास्थ्य परम्परा, केवल एक चिकित्सा प्रणाली नहीं है, बल्कि प्रकृति के साथ हमारे सहजीवी संबंध की अभिव्यक्ति भी है, जिसमें बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना दोनों पर उचित ध्यान दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस हर साल धनवंतरी जयंती या धनतेरस के दिन मनाया जाता है। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का प्रारंभ 2016 में हुआ था। भगवान धनवंतरी को भगवान विष्णु का रूप कहते हैं, जिनकी चार भुजायें हैं। इन्हें आयुर्वेद की चिकित्सा करने वाले वैद्य आरोग्य का देवता कहते हैं। इन्होंने ही अमृतमय औषधियों की खोज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *