नरसिंहपुर गाडरवारा में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की मावा दुकानों की जांच
नरसिंहपुर न्यूज़ :- गाडरवारा में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की मावा दुकानों की जांच
जिले में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गाडरवारा में मावा विक्रेताओं की सघन जांच की गई। उन्होंने मावा विक्रेता गोलू यादव, भोपाल वाले मावा विक्रेता, नेमा मिष्ठान भंडार और श्री मिष्ठान के यहां जांच की। गोलू मावा वाले और भोपाल वाले के यहां से मावा के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल भेजे जा रहे हैं।