गाडरवारा विधायक सुनीता जी पटेल का विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन।
भोपाल न्यूज़ :- गाडरवारा विधायक सुनीता जी पटेल का विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना प्रारंभ। नरसिंहपुर ASP के ट्रांसफर तक धरना रहेगा जारी।
बिदित हो कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुनीता पटेल ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था पत्र में उन्होंने तिवारी पर उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध उत्खनन गांव, गांव जुआ सट्टा और अवैध शराब सहित कई आपराधिक कार्यों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था ।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक सुनीता पटेल ने कहा है कि गाडरवारा में विगत कुछ महीने में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि रेत खदानों पर फायरिंग जैसी घटनाएं भी होने लगी हंै जिससे आम जनता में भय और आक्रोश का वातावरण निर्मित हो रहा है उन्होंने पत्र में कहा है कि उक्त अवैध और समाज विरोधी कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए और तिवारी का स्थानांतरण कर जांच कराई जाए। पत्र में यह भी कहा गया है कि पिछले वर्ष नरसिंहपुर जिले में हुए एक एनकाउंटर में राजेश तिवारी की भूमिका संदेहास्पद रही है। विधायक ने कहा है कि तिवारी के विरुद्ध 20 सितंबर तक कार्रवाई न होने पर वे भोपाल में शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना देंगी।
गाडरवारा विधायक श्री पटेल ने पत्र में पहले ही अवगत करा दिया था कि उनकी मांग पूरी न होने और कार्रवाई न होने पर वे भोपाल में शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना देंगी। उनकी मांग पूरी नही हुई इसलिए विधायक आज अनिश्चित कालीन के लिए धरने पर बैठ गई है
Www.narsinghpurnews.com की रिपोर्ट ताजा खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर आये धन्याद