नरसिंहपुर कलेक्टर-एस पी ने आज गाडरवारा मे किया पैदल भ्रमण : उल्लंघन पर चार दुकाने की शील
▪कलेक्टर-एस पी ने आज गाडरवारा मे किया पैदल भ्रमण : उल्लंघन पर चार दुकाने की शील
.बैठक मे भी लिया हिस्सा : 20 लोगो पर 2 हजार का लगा जुर्माना
कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्थानीय प्रशासन के साथ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तहसील मुख्यालय गाडरवारा शहर में आज 23 सितम्बर बुधवार देर शाम को भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान उन्होंने कोविड- 19 की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाये।
इसके पूर्व अधिकारी द्वय ने गाडरवारा मे स्थानीय प्रशासन की पहल पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिको,व्यापारी बंधुओ,पत्रकारो की उपस्थिति वाली आपदा प्रबंधन की उप समिति की बैठक मे भाग लिया ।बैठक के पश्चात शहर मे पैदल भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओ का जायजा लिया ।
गाडरवारा में कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के सयुंक्त निरीक्षण के दौरान बगैर मास्क के मिलने पर 20 लोगों के विरुद्ध 2 हजार रुपये का जुर्माना और दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते पाये जाने पर 4 दुकानों को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं अमला भी मौजूद था ।