अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ तत्परता से दिलायें- कलेक्टर

नरसिंहपुर न्यूज़ :- अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ तत्परता से दिलायें- कलेक्टर

कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ तत्परता से दिलायें। संस्था स्तर पर लंबित छात्रवृत्ति के आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। लंबित आवेदनों के निराकरणों के लिए संबंधित प्राचार्य अनुसूचित जाति- जनजाति के छात्र- छात्राओं से तत्काल सम्पर्क करें, जिससे पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ समय सीमा में मिल सके। कलेक्टर अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के संस्था स्तर पर लंबित आवेदनों की समीक्षा कर रहे थे।
छात्रवृत्ति योजना के आवेदनों की समीक्षा के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के 24 संस्थाओं के 96 आवेदन और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वर्ष 2018- 19 के एमपी टॉस में दो और वर्ष 2019- 20 के 12, वर्ष 2018- 19 में एनआईसी पोर्टल 2.0 पर 39 आवेदन तथा 2019- 20 के 26 आवेदन संस्था स्तर पर लंबित पाये गये।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति आवास भत्ता वर्ष 2019- 20 में जिन छात्र- छात्राओं का भुगतान आवंटन के अभाव में लंबित है, उनकी सूची संस्था प्राचार्य सूचना पटल पर चस्पा करें, जिससे संबंधित विद्यार्थियों को जानकारी मिल सके।
कलेक्टर ने छात्र- छात्राओं के बैंक खाते एमपीसीआई से लिंक कराने के निर्देश संस्था प्रमुखों को दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यार्थियों को सूचित करें कि वे अपने खाते आधार से लिंक करवायें और जिन विद्यार्थियों के खातों में जीरो बैलेंस है, वे अपने खाते में लेनदेन करें, जिससे उनके बैंक खाते एक्टीवेट रहें और एमपी टॉस पोर्टल से भुगतान की जाने वाली छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता का लाभ विद्यार्थियों को मिल सकेगा।
बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *