नरसिंहपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश
नरसिंहपुर न्यूज़ :- समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेशानुसार समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी वेयर हाऊस से धान, ज्वार एवं बाजरा के भंडारण संबंधी लेखों, रिकार्ड एवं दस्तावेजों के परीक्षण के लिए जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को अधिकृत किया गया है। साथ ही परीक्षण अवधि तक धान, ज्वार एवं बाजरा (कृषकों के भंडारित धान, बाजरा एवं ज्वार को छोड़कर) की निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। अत्यावश्यक होने पर कलेक्टर की पूर्व अनुमति के लिए अनुंशसा के पहले संबंधित क्षेत्रीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी प्रकरण का भलीभांति परीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत विक्रय में दुरूपयोग नहीं हो सके।
इस सिलसिले में कलेक्टर ने जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। यह आदेश धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन की अंतिम तिथि तक प्रभावशील रहेगा।