जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्‍त टीम ने बरमान में अतिक्रमण हटाने की बडी कार्रवाई की 15,426 वर्ग फ़ीट भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को कराया गया मुक्‍त

नरसिंहपुर न्यूज़ :- जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्‍त टीम ने की भू- माफिया के भवन के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई

15,426 वर्ग फ़ीट भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को किया मुक्‍त

जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्‍त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई निरन्‍तर की जा रही है। आज मंगलवार को बरमान में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कलेक्टर श्री वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह की मौजूदगी में की गई। राजस्‍व विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम ने मिलकर बरमान में राव चंद्र प्रताप सिंह द्वारा 15,426 वर्ग फ़ीट पर अवैध रूप क़ब्ज़ा कर बनाए गए भवन को ज़मींदोंज किया गया। भूमि की क़ीमत लगभग 6 करोड़ एवं भवन की क़ीमत लगभग 1 करोड़ आंकी गयी है।

राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी पिता राव नेतराम सिंह लोधी निवासी बरमान सट्टा,जुआ जैसी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। आरोपी राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी के विरूद्ध पूर्व में पंजीबद्ध किए गए अपराध का विवरण निम्नानुसार है:-

1- प्रार्थी दीपक पिता उत्तमचंद धुरा निवासी वरमान कर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 223/2004 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज।
2- अपराध क्रमांक 39/2006 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट।
2- प्रार्थी राजीव ठाकुर पिता धनश्याम ठाकुर निवासी वरमान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/2010 धारा 294, 323, 506, 147 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।
4- अपराध क्रमांक 248/2010 धारा 4 (क) जुआ एक्ट।
5- अपराध क्रमांक 281/2010 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं 109 भादवि
6- प्रार्थी विमलेश पटेल पिता हरीश चंद पटेल निवासी वरमान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 131/2011 धारा 294, 353, 189 एवं 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।

इसके अतिरिक्त आरोपी राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी के विरूद्ध वर्ष 2010 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर इस्तगासा क्रमांक 412/2010 धारा 107, 116 (3) जा. फौ. एवं इस्तगासा क्रमांक 08/2011 धारा 110 जा.फौ. कायम किया गया है।

एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, एसडीओपी श्रीमती महंती मरावी, करेली थाना प्रभारी श्री अनिल सिंघई, तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा , चौकी प्रभारी श्री अनिल भगत , पुलिस विभाग के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *