केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में हुआ कान्हा जेल कैफे का लोकार्पण

नरसिंहपुर न्यूज़ :- केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में हुआ कान्हा जेल कैफे का लोकार्पण

राज्यसभा सांसद एवं विधायक ने किया लोकार्पण

केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर के परिसर में कान्हा जेल कैफे का लोकार्पण राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक श्री जालम सिंह पटैल की अध्यक्षता में गुरूवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन जेल प्रशासन द्वारा जेल कल्याण समिति के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम में सांसद श्री कैलाश सोनी ने आपातकाल के दौरान मीसा में अपनी गिरफ्तारी के अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि जेल की एक अलग ही दुनिया होती है। अपराधी को सजा मिले, मगर उसके परिवार वालों को सजा नहीं मिलनी चाहिये। बंदियों के परिजनों से लोगों को सदभावना पूर्वक व्यवहार करना चाहिये।
विधायक श्री पटैल ने अपने संबोधन में शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमे अपने इतिहास से जुड़ने की जरूरत है। इस जेल के इतिहास के बारे में हमको जानकारी मिली है। इस जेल में बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र संरक्षक सेनानी बंद रहे। हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों के योगदान के बारे में जानना चाहिये।
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बेहतर प्रयास है, इससे बंदियों को ट्रेनिंग भी मिलेगी। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने भी कान्हा जेल कैफे के शुभारंभ के लिए बधाई दी और कहा की पुलिस स्टॉफ भी प्रातः या रात में जब मुलजिमों को लेकर आता है, तो उनके लिए यह एक सुविधा जेल परिसर में मिल सकेगी।
जेल अधीक्षक सुश्री शैफाली तिवारी ने बताया कि कान्हा जेल कैफे के लिए सांसद श्री कैलाश सोनी ने सांसद निधि से 8 लाख रूपये जेल प्रशासन को उपलब्ध कराये थे, ताकि दूर- दराज इलाकों से आने वाले बंदियों के परिजनों के बैठने के लिए उचित स्थान एवं भोजन के लिए साफ- सुथरी जगह की व्यवस्था की जा सके। यह बात सांसद श्री सोनी ने इस जेल में पूर्व में पुस्तकालय के उदघाटन के समय कही थी और इस कार्य के लिए सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया था। इस सिलसिले में लगातार प्रयास के बाद जेल कर्मचारी कल्याण समिति के माध्यम से यह आउटलेट और वाहन शेड तैयार किया गया। जिसमें बंदियों द्वारा निर्मित सामग्री का विक्रय किया जा सके। साथ ही कैफे के माध्यम से बंदियों के परिजनों और आमजनों को रियायती दर पर स्वास्थ्यवर्धक अंकुरित अनाज और भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा सकेगी।
गौशाला समिति की सदस्य श्रीमती निशा सोनी, श्री सीबी नेमा, श्री जगदीश मानसाता ने मिलकर अतिथियों को जेल की गौशाला में निर्मित गोबर के फ्लोटिंग दीपक उपहार में दिए, जो पूरी तरह ईको फ्रेंडली है।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी के साथ ही जेल उप अधीक्षक श्री सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक श्री संतोष हरियाल, सुश्री शिल्पा छत्तर और सुरक्षा स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *