नरसिंहपुर अनियमिततायें पाये जाने पर दो मेडिकल स्टोर्स के लायसेंस निलंबित
नरसिंहपुर न्यूज़ :- अनियमिततायें पाये जाने पर दो मेडिकल स्टोर्स के लायसेंस निलंबित
जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में औषधि निरीक्षक श्री प्रदीप अहिरवार ने जिले के दो मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया था। संचालन में अनियमिततायें पाये जाने पर इन दोनों मेडिकल स्टोर्स के लायसेंस नियत समयावधि के लिए निलंबित किये गये हैं।
इस सिलसिले में मेसर्स मेडिसिन प्लाजा बाईपास चौराहा सिंहपुर रोड का लायसेंस 15 दिवस के लिए और मेसर्स रेवा मेडिकल स्टोर बरमान तहसील करेली का लायसेंस 10 दिवस के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही इन दोनों मेडिकल स्टोर्स की कोडीन फास्फेट युक्त टेबलेट, सीरप व अन्य दवा फार्मूलेशन का क्रय- विक्रय और संधारण करने की अनुमति भी निरस्त की गई है।