15 वें वित्त आयोग की जिले की कार्य योजना संबंधी बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर न्यूज़ :- 15 वें वित्त आयोग की जिले की कार्य योजना संबंधी बैठक सम्पन्न
जिले में 15 वें वित्त आयोग से संबंधित कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान- डीपीसी के लिए गठित समिति की बैठक कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत से श्री संदीप पटैल, प्रशासकीय समिति सदस्य जिला पंचायत श्रीमती शीला देवी ठाकुर, श्री अशोक झारिया, श्रीमती गीता नबाव सिंह ठाकुर, श्रीमती मीना शाह, श्रीमती राधा किलेदार, श्रीमती कमला दीनदयाल, श्रीमती वंदना पटैल, श्रीमती संध्या संतोष पटैल, श्री दिग्विजय सिंह पटैल, श्री प्रदीप पटैल, श्री दिनेश कौरव विधायक प्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, एसीईओ जिला पंचायत श्री एससी अग्रवाल, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत को 15 वां वित्त आयोग की योजना के अंतर्गत प्राप्त 164 लाख रूपये के आवंटन और जनपदों को प्राप्त राशि से संबंधित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्य योजना अनुमोदित की गई। कार्य योजना में 50 प्रतिशत राशि जल एवं स्वच्छता के ऊपर व्यय की जावेगी। इसमें स्वच्छता परिसर, नल- जल योजना की पाईप लाइन विस्तारीकरण, तालाब पर घाट निर्माण एवं मरम्मत, बोर- वेल खनन, तालाब गहरीकरण, स्टाप डेम और 50 प्रतिशत राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट रोड, पुल- पुलिया, व्यायाम शाला, रेटेनिंग वॉल, स्ट्रीट लाईट, शाला में बाउंड्रीवाल, सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनबाड़ी एवं किचिन में बाउंड्रीवाल, पेवर ब्लॉक के कार्य किये जावेंगे। उपरोक्त में से अधिकांश कार्य मनरेगा कवर्जेंस के तहत किये जायेंगे, जिससे राशि का समुचित उपयोग हो सके।