मध्य प्रदेश : धान, ज्वार एवं बाजरा का रेजिस्ट्रेशन mp kishan app से घर बैठे करे

मध्यप्रेदश :- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है । यह पंजीयन 15 अक्टूबर तक एमपी किसान एप (MP KISAAN APP), ई-उपार्जन पंजीयन एप (E Uparjan Panjiyan App) एवं सबंधित समितियों के माध्यम से किया जा सकता है।

शासन द्वारा पंजीयन के साधनों को विस्तारित किया गया है, जिसमे मोबाइल एप्लीकेशन (MP KISAAN APP , E Uparjan Panjiyan App) एवं वेब एप्लीकेशन (E- Uparjan Portal) भी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त ई-उपार्जन किओस्क कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केन्द्र उपलब्ध हैं। एमपी किसान एप एवं ई-उपार्जन पंजीयन एप को ई-उपार्जन एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड होने के उपरांत किसान पंजीयन हेतु सर्वप्रथम ग्राम एवं खसरा का चयन करना होगा इससे भी पंजीयन किया जा सकेगा।

धान ज्वार बाजरा का Mp kishan app के द्वारा घर बैठे ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Mp kishan app के द्वारा घर बैठे रेजिस्ट्रेशन करने की संपुर्ण जानकारी आपको यहा मिलेगी

Mp kishan app पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से उपडेट रहना जरूरी है

Mp kishan app के द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आपको mp kishan app इस link पर क्लिक करके डाउनलोड/इनस्टॉल करना है install here

2. इनस्टॉल करने के बाद आपको mp kishan app open करना है उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा

Login करने के लिए आपका मोबाइल नम्बर email एड्रेस fill करना होगा उसके बाद किसान की इनफार्मेशन

जिला,तहसील , हल्का , ग्राम

स्टेप्स आप नीचे देख सकते है

3. लॉगिन करने के बाद आपको ई उपार्जन रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आपको इनफार्मेशन fill करनी है

खाता जोड़े पर क्लिक करके आपको आपकी इनफार्मेशन fill करनी है जिला , तहसील, खसरा no.

खसरा no जोड़ने के बाद आपको जमा करे पर क्लिक करे

4. अब आपको new page ओपन होगा उसमे आपको “पंजीयन हेतु यहा क्लिक करे ” पर क्लिक करे

Next steps पर में सहमत हूं पर क्लिक करके जमा करे पर click करे

5. आधार कार्ड enter करके verify करे otp के द्वारा

6.उसके बाद फसल विक्रय की तारीख चुने

7. आपका रेजिस्ट्रेशन हो चुका है आपको अपना रेजिस्ट्रेशन id आपको मिल चुकी है

mp kishan app द्वारा घर बैठे रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका इस पोस्ट में दिया गया था । और ज़्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *