नरसिंहपुर अपर कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा
नरसिंहपुर न्यूज़ :- अपर कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा
अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला प्रमुख अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेकर उसे निराकृत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, लीड बैंक- संस्थागत वित्त, लोक शिक्षण, जिला अस्पताल, सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल संबल योजना, राज्य शिक्षा केन्द्र, प्राकृतिक प्रकोप राहत राशि एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल- 1, एल- 2 व एल- 3 पर लंबित शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकृत करवाना सुनिश्चित करें। प्रकरणों का निराकरण तेजी से करें।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एससी अग्रवाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।