नरसिंहपुर अलाव जलाकर दिया नशामुक्ति का संदेश
नरसिंहपुर न्यूज़ :- अलाव जलाकर दिया नशामुक्ति का संदेश
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020- 21 में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले को भी नशा मुक्त बनाने के लिए चयनित किया गया है। अभियान के अंतर्गत जिले में नशे से सर्वाधिक प्रभावित 35 ग्रामों को चिन्हांकित किया गया है। इन गांवों में सतत मॉनीटरिंग एवं समन्वय के साथ प्रभावी कार्य करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को भी नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सर्वाधिक प्रभावित 35 गांवों में नशामुक्ति के लिए अलाव की थीम पर आग जलाकर ग्रामवासियों को कथा एवं कहानियों के माध्यम से नशामुक्ति के संबंध में जागृत किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नर्मदा किनारे रेत घाट पर लगे बरमान मेले में भी अलाव जलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कौशल सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।