नरसिंहपुर कलेक्टर ने किया राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन
नरसिंहपुर न्यूज़ :- कलेक्टर ने किया राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन
जिले में प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में कार्यरत राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन किया है।
इस सिलसिले में जारी नवीन आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री राधेश्याम बघेल को पूर्व में सौंपे गये कार्य के साथ- साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर का प्रभार सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री रामस्वरूप राजपूत को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा और संयुक्त कलेक्टर श्री जीसी डेहरिया को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तेंदूखेड़ा का प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निधि सिंह गोहल यथावत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव रहेंगी। संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह को प्रभारी अधिकारी कलेक्टर कार्यालय और श्री डेहरिया को सौंपी गई शाखाओं का प्रभार दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में डिप्टी कलेक्टर श्री राधेश्याम बघेल को प्रभारी अधिकारी कलेक्टर कार्यालय, संयुक्त कलेक्टर श्री रामस्वरूप राजपूत को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तेंदूखेड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री जीसी डेहरिया को पूर्व में सौंपे गये कार्यों के साथ- साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर का और संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा का प्रभार सौंपा गया था, जिसमें उपरोक्तानुसार परिवर्तन कर नवीन आदेश जारी किया गया है