जिले में आज विजयादशमी पर आये 3 पाजिटिव केस
नरसिंहपुर न्यूज़ :- जिले में आज विजयादशमी पर आये 3 पाजिटिव केस
▪आज 163 संदिग्धो की आई निगेटिव रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले मे आज 26 अक्टूबर सोमवार की रात्रि जिला प्रशासन द्वारा सूचना के अनुसार 3 नए कोरोना पाजिटिव की जानकारी प्रकाश मे आई है ।जबकि 163 कोरोना संदिग्धो के टेस्ट परिणाम निगेटिव बताये गये है । विजयादशमी के मौके पर आज आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे कुल 166 संदिग्धो के परिणाम घोषित किये गये है ।
देखे जिला प्रशासन की सूचना :-
सूचना
दिनांक 26 अक्टूबर 2020,
166 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त. 163 नेगेटिव
3 व्यक्ति पॉज़िटिव
27 वर्षीय महिला डोभी निवासी
30 वर्षीय पुरुष लोलरी निवासी
45 वर्षीय महिला गरधा साईंखेड़ा निवासी है
जिला प्रशासन
Courtsey अलग नजर