नरसिंहपुर न्यूज़ दैनिक व अंशकालीन वेतन भोगियों की मासिक व दैनिक वेतन दरें निर्धारित
नरसिंहपुर न्यूज़ :- दैनिक व अंशकालीन वेतन भोगियों की मासिक व दैनिक वेतन दरें निर्धारित
श्रमायुक्त मध्यप्रदेश शासन की 29 सितम्बर 2020 की अधिसूचना के अनुसार शासकीय दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों हेतु एक अक्टूबर 2020 से न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तन शील मंहगाई भत्ते सहित मासिक एवं दैनिक दरें निर्धारित की गई है।
इस सिलसिले में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने नरसिंहपुर जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते को शामिल करते हुए मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की दरें 31 मार्च 2021 तक के लिए निर्धारित की है।
कर्मचारियों के वर्ग के अनुसार अकुशल हेतु 8400 रूपये प्रतिमाह व 280 रूपये प्रतिदिन, अर्धकुशल हेतु 9257 रूपये प्रति माह व 309 रूपये प्रतिदिन, कुशल हेतु 10635 रूपये प्रतिमाह व 354 रूपये प्रतिदिन और उच्च कुशल हेतु 11935 रूपये प्रति माह व 398 रूपये प्रतिदिन की कुल वेतन की दरें निर्धारित की गई हैं। इसी तरह कृषि नियोजन के तहत अकुशल कृषि श्रमिक के लिए प्रतिमाह 6826 रूपये और प्रतिदिन 228 रूपये की वेतन दरें निर्धारित की गई है।