नरसिंहपुर- महिला की आत्महत्या के बाद जागा शासन-प्रशासन
Big Breaking-
नरसिंहपुर- महिला की आत्महत्या के बाद जागा शासन-प्रशासन, मामला चीचली थाना अंतर्गत गोटिटोरिया चौकी के रिछई गांव का है, जहां पर महिला से गैंगरेप करने वाले लोगों की शिकायत लेकर थाने पहुची महिला की पुलिस ने शिकायत दर्ज नही की पीड़ित महिला 4 दिन तक थाने के चक्कर काटती रही पुलिस वालों ने मामला दर्ज करने के बजाय उल्टा पीड़ित महिला के परिवार वालो को ही परेशान किया, उसके बाद महिला ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली,
मामला उजागर होने के बाद पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में 5 लोगो पर किया मुकदमा दर्ज,
2 आरोपियों की गिरफ़्तारी, जबकि 3 आरोपी फरार है
लापरवाही का मामला सामने होने पर शिवराज सिंह चौहान का सख्त रवैया,
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में लिया संज्ञान
नरसिंहपुर के आला पुलिस अफसरों पर गिरी गाज,
ASP राजेश तिवारी और SDOP सीताराम यादव को तुरंत हटाने के निर्देश जारी,
साथ ही चौकी प्रभारी मिश्रीलाल पर F.I.R. दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने के भी निर्देश दिए।
शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह से माँगा स्पष्टीकरण,
श्री शिवराज सिंह ने कहा- अपराध किसी भी तरह बर्दास्त नहीं,
( हमारी किसी भी खबर से आपत्ति होने पर हमे ईमेल करे :- sandeekourav88@gmail.com धन्यबाद )