कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जागरूकता बढ़ायें- कलेक्टर

नरसिंहपुर न्यूज़ :-

  • कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने जागरूकता बढ़ायें- कलेक्टर
  • कलेक्टर ने ली कोरोना वारियर्स की बैठक

कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाई जावे। लोग गाइड लाइन का पालन करें, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और सेनेटाइजर का बार- बार इस्तेमाल करें। कोरोना के थोड़े भी लक्षण दिखाई दें, तो तत्काल फीवर क्लीनिक में दिखायें, इसमें तनिक भी देरी नहीं करनी चाहिये। यदि कोरोना का टेस्ट हुआ है, तो रिपोर्ट निगेटिव आने तक संबंधित व्यक्ति घर के बाहर नहीं घूमें। भीड़ में नहीं जायें। कलेक्टर कोरोना वारियर्स की बैठक को कलेक्ट्रेट में शनिवार को संबोधित कर रहे थे। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में रोको- टोको अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में कोरोना वारियर्स सक्रियता से सहयोग देंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी और कोरोना वारियर्स मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए सहमत एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स, एनजीओ, उड़ान कोचिंग के विद्यार्थी को कोरोना वारियर्स का दायित्व दिया जा रहा है। वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता बढ़ायेंगे और कंटेनमेंट एरिया में निगरानी करेंगे। वे कोरोना के रिपोर्टर होंगे। कोरोना वारियर्स को पहचान पत्र दिये जायेंगे।
कलेक्टर ने आगे कहा कि कोरोना नियंत्रण में दो प्रमुख समस्यायें हैं पहला लोग सेंपल कराने के बाद बाहर घूमते रहते हैं और दूसरा समय पर सूचना नहीं देते हैं। लोग सांस लेने में अधिक दिक्कत होने पर देर से रिपोर्ट करते हैं। इस बारे में समाज में जागरूकता बढ़ानी होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी लोग सतर्कता बरतें। सतर्कता की शुरूआत स्वयं से करें। कोरोना वारियर्स कर्त्तव्य पथ पर अडिग रहें। मास्क नाक के ऊपर तक लगायें। गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *