नरसिंहपुर 122 लोगो मे और जीती कोरोना से जंग खुशी खुशी घर को लौटे
जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो के साथ साथ खुशी की खबर आई कोरोना को मात देकर 122 मरीज खुशी खुशी अपने घर को लौटे उनके चेहरे पर खुशी की लहर साफ देखी जा सकती थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 15 सितम्बर को जिला जिला अस्पताल- डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर नरसिंहपुर से एक व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर लौटे वही कोविड केयर सेंटर खुरपा से 6 व्यक्तयो ने कोरोना से जंग जीती, कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर से भी 3 लोगो ने कोरोना से जंग जीती कोविड केयर सेंटर करेली से एक व्यक्ति ने जंग जीती कोरोना से कोविड केयर सेंटर गोटेगांव से 6व्यक्तयो ने जंग जीती वही होम आइसोलेशन गोटेगांव से 15 व्यक्तयो ने जंग जीती होम आइसोलेशन गाडरवारा से 17 लोगो ने जंग जीती कोविड केयर सेंटर गाडरवारा से 8 लोगो ने कोरोना से जंग जीती, होम आइसोलेशन सालीचौका से 22 और होम आइसोलेशन नरसिंहपुर से 43 व्यक्तयो ने कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुये।